राजनांदगांव

बंद हैंडपंपों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने ग्रामों में निरीक्षण कर रहे हैं।
ग्रीष्मकाल में पानी की व्यवस्था बनाए रखने पीएचई की टीम जिले के सभी ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था की जांच एवं सोर्स का निरीक्षण कर रही है। बंद पाए गए सुधार योग्य हैंडपंपों को मरम्मत किया जा रहा है।
जल संबंधी किसी भी समस्या के त्वरित निराकरण के लिए भ्रमण के दौरान पेयजल की व्यवस्थाए पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमला द्वारा जिले के ग्राम रानीतराई, सिंघोला, इंदावानी, मलपुरी, भोथीपारखुर्द, खैरझिटी, ढूडिया, भेंडरवानी, बिहावबोड, कातलवाही, रूआतला, झालाकोला तथा रामतराई में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सरपंच, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई। पानी की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 2330008 जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील है तथा पानी की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ग्रामीण इस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमला द्वारा निरीक्षण के दौरान पेयजल की व्यवस्था, पानी की जांच कर उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाता है। इसके अलावा पानी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है।