राजनांदगांव

जान्हवी, नंदनी और चांदी का सांई हॉस्टल में चयन
03-Apr-2025 4:29 PM
जान्हवी, नंदनी और चांदी का सांई  हॉस्टल में चयन

राजनांदगांव, 3 अप्रैल। शांतिनगर वार्ड नं. 10 की रहने वाली जान्हवी मेश्राम, नंदनी भिमटे और चांदनी नेताम का चयन सांई हास्टल के लिए हुआ है। उनके चयन पर मार्निंग क्लब के अध्यक्ष जयकिशन शर्मा, संरक्षक वीरेन्द्र चौहान, महेन्द्र दाउ, सचिन अब्दुल कादिर, कोषाध्यक्ष पिंकू खान, सुनील बंसोड, अजय मेश्राम, सफर खान, लोकेश वर्मा समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट