राजनांदगांव

ट्रक की चपेट में गाय जख्मी
03-Apr-2025 3:36 PM
ट्रक की चपेट में गाय जख्मी

बजरंग दल और ग्रामीणों की मदद से उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट में आकर कट गया। बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि संगठन के प्रति तत्परता एवं विस्तार के कारण ही गौमाता को बचाया गया और संगठन की देखरेख में रखा जाना प्रशंसनीय है। गठुला के बजरंगियों की इस साहसिक कार्यों के लिए सराहना करते हैं।

बजरंग दल के गौरक्षा जिला प्रमुख अंशुल कसार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल बजरंग दल गठुला के पृथ्वी साहू, नवीन साहू, भीष्म एवं नरेंद्र साहू आदि गौसेवकों एवं ग्रामीणों द्वारा गाय को राजनांदगांव लाने की व्यवस्था की गई ओर जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव लाकर उपचार कराया गया।

प्रभारी चिकित्सक डॉ. तरूण रामटेके एवं इंटर्नशिप के स्टुडेंट द्वारा समय रहते गाय के पेट को सूचर कर एंटीबायोटिक और पेन किलर दिया गया। 
जिससे अब गाय खतरे से बाहर है और नियमित देखरेख व 4-5 दिन एंटीबायोटिक पेन किलर देने से गाय पूरी तरह से ठीक हो जाएगी, इलाज सफल रहा।


अन्य पोस्ट