राजनांदगांव

एलम और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखे भंडारण
03-Apr-2025 3:33 PM
एलम और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में रखे भंडारण

महापौर ने टांकाघर और मोहारा फिल्टर प्लांट का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। 
ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल के लिए महापौर मधुसूदन यादव वार्ड सहित मोहारा नदी, फिल्टर प्लांट एवं टांकाघर का समय-समय पर जायजा लेकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर दिशा निर्देश दे रहे हंै। बुधवार सुबह उनके द्वारा मोहारा फिल्टर प्लांट का आकास्मिक निरीक्षण कर क्लोरिंन की मात्रा, एलम की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने टांकाघर पानी टैंकर एवं गाडिय़ों की स्थिति देख समय पर गाडिय़ां निकालने तथा टैंकर पहुंचाने प्रभारी को निर्देशित किया।   उनके द्वारा मंगलवार को जल विभाग की बैठक लेकर भी व्यवस्था की जानकारी ली गई थी।

महापौर श्री यादव सुचारू पेयजल सप्लाई के लिए शपथ ग्रहण करने के पश्चात से ही स्वयं मानिटरिंग कर रहे हंै। पहले ही दिन उन्होंने एनीकट के पास से सिल्ट हटाने चेन माउंटेन एवं अमला लगाकर साफ  करने के निर्देश दिए थे। वहीं लगातार मोहारा नदी तथा प्लांट का निरीक्षण कर जल विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने जल विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए और उन्होंने मोहारा प्लांट पहुॅच पंप की स्थिति और एलम, ब्लीचिंग तथा अन्य सामग्री की उपलब्धता जानकारी ली। 

 

उप अभियंता युवराज कोमरे ने जानकारी दी कि 27 एमएलडी प्लांट में रॉ वाटर के लिए एक व क्लीयर वाटर के लिए दो नग नया मशीन मंगाया गया है, जो इसी माह में लग जाएगा। 
इसके अलावा एलम की ही गाड़ी आई है, अन्य समाग्री पर्याप्त मात्रा में है। महापौर ने कहा कि सभी मोटर दुरूस्त रखें तथा सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखे। इसके अलावा टंकी पूरी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करें। 
 


अन्य पोस्ट