राजनांदगांव

कानून, सुरक्षा, पार्किंग व अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर सेवा पंडाल लगाकर सेवाएं की जा रही है। बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्गों के मरम्मत, बैरेकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, साईन बोर्ड के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता के लिए विशेष तौर पर कहा। भ्रमण के दौरान आकस्मिक स्थिति की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना देने कहा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला अवधि में सुचारू एवं निर्बाध विद्युत व्यवस्था का नियंत्रण एवं संचालन होना चाहिए। साथ ही पेयजल की सतत आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पैदल यात्रियों के लिए दवाई, मलहम पट्टी की व्यवस्था के निर्देश दिए है। मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं, व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवा भावी संस्थाओं द्वारा पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल लगाए गए हैं। भक्तगणों की सुविधा के लिए रोपवे सहित सेवा पंडालों में पेयजल, भोजन, नाश्ते की व्यवस्था की गई है। वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा पैदल यात्रियों के रूकने, आराम करने तथा पंखे, कूलर और पानी की व्यवस्था की गई है।
डोंगरगढ़ जा रहे सरोना रायपुर के गणेश बाघ ने बताया कि वे विगत 15-16 वर्षों से माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार शेर बनकर आया था, इस वर्ष बजरंगबली बनकर आया हूं। उन्होंने जिला प्रशासन व सेवा पंडाल में की गई विश्राम और भोजन की व्यवस्था की प्रशंसा की। दूर से आते-जाते श्रद्धालुओं के पैर में छाले पड़ गए हैं। उनकी मलहम पट्टी की जा रही है। रायपुर से आ रहे टेकेश्वर यादव ने बताया कि भोजन की अच्छी व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही पंखे-कूलर की अच्छी व्यवस्था है। रायपुर पंडरी के पैदलयात्री मानव डोंगरे ने बताया कि हर वर्ष 10-12 लोगों का दल डोंगरगढ़ के लिए यात्रा करते हैं, यह मेरा दूसरा वर्ष है।
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि पर्व मार्च 2025 पर मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ के दर्शनार्थ आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु स्वयं सेवाभावी व जिला प्रशासन द्वारा सुविधा केन्द्र बनाए गए है।
अंजोरा बाईपास रोड में टापवर्थ व तिरूपति उद्योग, टेड़ेसरा में जिला औद्योगिक संघ आदर्श इस्पात एवं अन्य, ईदावनी रोड के पास सिम्पलेक्स समूह, सोमनी में कमल साल्वेंट एवं ग्राम पंचायत, मनकी में क्रेशर संघ, रामदरबार से ठाकुरटोला के मध्य में गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड, सुंदरा में बावरिया टाईल्स उद्योग (बावरिया परिसर), अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास राइस मिल एशोसिएशन, रायपुर नाका में रामदरबार समिति, श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट जीई रोड टेलीफोन एक्सचेज के बाजू में बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट बाल रत्न सेवा समिति प्रेस क्लब व दियाटीन संगठन गायत्री परिवार, टेलिफोन एक्सचेंज के पास राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ राजनांदगांव, बीएसएनएल टेलीफोन एक्चेज राजनांदगांव में ग्लोबल जर्नलिस्ट एण्ड मीडिया एसोसिएशन राजनांदगांव, शिव मंदिर के पास रायपुर नाका जीई रोड राजनांदगांव में दिया युवा संगठन गायत्री परिवार, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव, महरानी लक्ष्मीबाई स्कूल नगर निगम राजनांदगांव, पुरानी सिविल लाईन अवंतिबाई मूर्ति के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर व मां गंगई समिति राजनांदगांव, ीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़ 5 में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की सेवा की जा रही है।