राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के फार्म हाउस में मिले लाखों के अवैध शराब डंप का आरोपी गिरफ्तार
03-Apr-2025 2:12 PM
डोंगरगढ़ के फार्म हाउस में मिले लाखों के अवैध शराब डंप का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से मिली तस्करी से जुड़ी कई जानकारी, जल्द मुख्य तस्कर तक पहुंचेगी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
डोंगरगढ़ के करवारी-लतमर्रा स्थित फार्म हाउस से लगभग 28 लाख रुपए की मप्र की अवैध शराब मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं आरोपी से पुलिस को तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी मिली। इसके अलावा  अन्य तस्करों के संबंध में आरोपी से पूछताछ पुलिस कर रही है। 
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू की पृष्ठभूमि छोटे शराब कोचिये की रही है। पुलिस की पूछताछ में एक बड़े सप्लायर का नाम सामने आया है। जिसका पुलिस जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। 

सूत्रों का कहना है कि बड़े सप्लायर को अवैध शराब के मामले में बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सप्लायर ने गिरफ्तारी होने की आशंका से पहले डोंगरगढ़ में रोहित नेताम के फार्म हाउस में उक्त बरामद शराब की पेटियों को डंप किया था। वहीं नकली होलोग्राम और स्टीकर के उपयोग को लेकर भी पुलिस ने ठोस जानकारी हासिल कर ली है। हालांकि स्टीकर और नकली होलोग्राम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की दो महीने पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में होलोग्राम और स्टीकर को लेकर पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। 

 

 

राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने फार्म हाउस मालिक और तस्कर रोहित नेताम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दोपहर बाद राजनांदगांव पुलिस प्रेसवार्ता के जरिये पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी देगी। 

उधर, आरोपी रोहित नेताम से मामले को लेकर मुख्य तस्करों के संबंध में सवाल-जवाब किया गया। यह भी खबर है कि उक्त अवैध शराब के डंप के पीछे कतिपय नेताओं की भूमिका को लेकर भी सुराग मिले हैं। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस मध्यप्रदेश के एक-दो शहरों में छापामार कार्रवाई कर सकती है।
 सूत्रों का कहना है कि जिस डिस्टलरी से शराब डोंगरगढ़ पहुंचा, उसके तार भी पुलिस ने जोड़ लिए हैं।


अन्य पोस्ट