राजनांदगांव

ऑनलाईन रिकार्ड में बी-1, नक्शा, खसरा में नाम सुधार कराने की मांग
02-Apr-2025 3:56 PM
ऑनलाईन रिकार्ड में बी-1, नक्शा, खसरा में नाम सुधार कराने की मांग

कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम खैरझिटी के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए नल जल योजना के अंतर्गत पाईप विस्तार कराने,  ग्राम नवागांव निवासी कमलेश प्रजापति ने राशन कार्ड प्रदाय करने, एलबी नगर के ग्राम रामपुर निवासी जीधन लाल सिन्हा ने ऑनलाईन रिकार्ड में बी-1, नक्शा, खसरा में नाम सुधार कराने,  बेलरगोंदी निवासी यशोदाबाई ने दानपत्र के निष्पादन हेतु भूमि का नजरी नक्शा प्रदान करने आवेदन किया। जनदर्शन में नया राशन कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, राजस्व अभिलेख को दुरूस्त करने, अतिक्रमण हटाने जैसी मूलभूत आवश्यकताओं एवं गांव के विकास के लिए तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओसुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर निगम  अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट