राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने जारी बयान में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय शराब और होलोग्राम के नाम पर रुदन करने वाले व सरकार को बदनाम करने वाले भाजपाई आज नकली होलोग्राम व स्टीकर मिलने पर मौन क्यों हैं?
गौरतलब है कि भाजपा शासन में धर्मनगरी डोंगरगढ़ में एक फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित स्टीकर व होलोग्राम मिले हैं। कबाड़ से बोतले खरीदकर खुद से शराब उसमें पैक कर बेचे जाने का मामला सामने आया है। अभिमन्यु मिश्रा ने आगे कहा कि अब जांच का विषय यह है कि सरकारी होलोग्राम स्टीकर आखिर इनके पास आया कहां से। इसका जवाब भाजपा नेताओं को देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शासन के लोगों के साथ पुलिस विभाग के भी कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी संभव है। इस पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अब सीबीआई कहां गई, कांग्रेस नेताओं के घर छापा मारने तत्पर रहती है, यह सब कुछ बहुत बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करता है और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का इस पर कोई बयान न आना।