राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। बाला बाबा मंदिर सोनार पारा में 30 मार्च को छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा के जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई । होली मिलन के अवसर पर भगवान बालाजी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात होली मिलन मनाया गया। जिसमें जिला एवं मंडल के बैठक में सर्वसम्मति से राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लिया गया।
पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री, अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे से मिलकर समाज के पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंपकर राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद के लिए अध्यक्ष वैष्णव समाज के सदस्य को बनाने की मांग की गई थी।
समाज लंबे अरसे से मांग करते आ रहे हैं। सरकार से मांग करते हैं कि वैष्णव समाज के जनभावनाओं का सम्मान करते हुए वैष्णव समाज से राजगामी संपदा का अध्यक्ष एवं सदस्य बनाने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार देव कुमार निर्वाणी, जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला प्रभारी शिव कुमार वैष्णव, जिला महासचिव संदीप वैष्णव, चंद्रशेखर वैष्णव, महेंद्र वैष्णव, दिग्विजय वैष्णव एवं मंडल अध्यक्ष अनूप दास वैष्णव, उपमंडलेश्वर जागेश्वर दास, सचिव तजेंद्र दास, मंडल संरक्षक मेघदास वैष्णव, मंडल सलाहकार भागवत दास, तुलसी दास, मनोज निर्वाणी, नीरज वैष्णव, जगमोहन दास, सीताराम वैष्णव, गोवर्धन दासए बिहारी दास, चेमन दास, हिमांशु वैष्णव एवं बड़ी संख्या में वैष्णव जनउपस्थित रहे।