राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। बजरंगपुर नवागांव में साहू समाज की कुलदेवी भक्त माता कर्मा की जयंती 30 मार्च को मनाया गया। वहीं एक दिन पहले 29 मार्च को डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें वार्डवासी शामिल हुए।
जयंती में सर्वप्रथम सुबह भव्य बाइक रैली निकाली गई एवं सामूहिक रूप से मां कर्मा का महाआरती सम्पन्न हुआ। इसके बाद पदाधिकारी एवं पारमुखिया एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू एवं अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कुलेश्वर साहू एवं विशेष अतिथि तहसील अध्यक्ष श्रीमति अंजू साहू, जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणी साहू सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उसके बाद डुंडेरा वालों का संगीतमय रामायण भजन का कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात खिचड़ी भोजन महाप्रसादी वितरण किया गया। रात्रि में सेवा जस झांकी झंडा तालाब का शानदार कार्यक्रम रखा गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने दी।
45 ने किया रक्तदान: भक्त माता कर्मा जयंती अवसर पर बजरंगपुर नवागांव में वृहद रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें 37 युवाओं एवं 8 महिलाओं ने रक्तदान किया। साहू समाज द्वारा छात्र युवा मंच नागेश यदु के मार्गदर्शन में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रयास से किया गया।
रक्तवीरों मेडिकल टीम एवं सहयोग प्रदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।