राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। नवनिर्वाचित पार्षद आलोक श्रोती के प्रयासों से मोहारा वार्ड में विकास कार्य तेजी से शुरू हो गया है। उनके प्रयासों से मोहारा वार्ड के प्रवेश द्वार के सामने स्पीड ब्रेकर लगवाया गया है, जो एक बहुत अच्छा कार्य है। यहां पर तेज रफ्तार से आई हुई गाडिय़ों के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना रहता था, जिस पर अब अंकुश लगेगा।
वार्ड के प्रवेश द्वार में अंधेरा पसरा रहता था, लेकिन पार्षद आलोक श्रोती के प्रयास से लाइट की व्यवस्था की गई है। जिससे अब वार्ड के लोगों को आने-जाने में अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। आलोक द्वारा पूरे वार्ड के लोगों के लिए भौतिक सुविधाएं जैसे पानी, बिजली की व्यवस्था नियमित रूप से कराई जा रही है, ताकि वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना न करना पड़े। यह कार्य पार्षद द्वारा वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए किया गया है, जो उनके स्वास्थ्य और सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।