राजनांदगांव

रास्ता रोककर व चाकू से डराने-धमकाने वाले आरोपी गिरफ्तार
01-Apr-2025 3:44 PM
रास्ता रोककर व चाकू से डराने-धमकाने वाले आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
रास्ता रोककर व चाकू लहराकर डराने-धमकाने वाले आदतन बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक नग धारदार चाकू व बांस का डंडा जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध बलात्कार, मारपीट व आबकारी एक्ट के अनेक मामले दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मार्च को वह अपने घर से दवा लेने के लिए मेडिकल जा रहा था कि शुभम यादव ने उसका रास्ता रोककर तुम अपने दामाद का जमानत क्यों करवाए हो कहकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा गाली। देने से मना करने पर शुभम यादव अपने साथी रोहित साहू के साथ जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का, बांस के डंडा से मारपीट किया व अपने पास रखे धारदार चाकू को लहराकर मुझे डराने-धमकाने लगा। रिपोर्ट पर धारा 126(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियो की पतासाजी हेतु तत्काल टाउन की ओर रवाना किया गया। पतासाजी कर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को चिखली तालाब पार में छिपे होने की प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर आरोपियों को चिखली तालाब पार में घेराबंदी कर पकड़ा गया। 


 

पूछताछ पर आरोपी शुभम यादव (24) और रोहित साहू (31) द्वारा अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व बांस का डंडा को जब्त कराया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार  कर न्यायालय  में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी शुभम यादव के विरूद्ध पूर्व में बलत्कार, मारपीट, आबकारी एक्ट व आरोपी रोहित साहू के विरूद्ध मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट