राजनांदगांव

आरएसएस का पथ संचलन
01-Apr-2025 3:43 PM
आरएसएस का पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा  वर्ष प्रतिपदा उत्सव व भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। रविवार को संघ के स्वयंसेवकों ने शहर के  प्रमुख मार्गों में पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते देशभक्ति गीतों के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। 

यह संचलन अनुशासन, एकता और संस्कारों का प्रतीक है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। पथ संचलन में नीलू शर्मा, जैनम बैद, विष्णु अग्रवाल, प्रिंस भाटिया समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ के लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट