राजनांदगांव

सब्जी कैरेट के नीचे 36 लाख की गांजा तस्करी
01-Apr-2025 3:03 PM
सब्जी कैरेट के नीचे 36 लाख की गांजा तस्करी

ओडिशा से महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश ले जाने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
ओडिशा से राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होते हुए महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की ओर बड़ी मात्रा में गांजा की खेप ले जाने वाले दो तस्करों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 243.54 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 36 लाख 53 हजार 100 रुपए को जब्त किया। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप एवं 4 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती 41 लाख 64 हजार 100 रुपए को पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों द्वारा बोलेरो पिकअप वाहन के पीछे ट्रॉली में खाली सब्जी कैरेट के नीचे गांजा छुपाकर तस्करी कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में गांजा ओड़ीसा से तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जा रहा है, जो राजनांदगांव के बोरतलाव क्षेत्र से होकर गुजरेगा। एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ/ सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टॉफ की संयुक्त टीम गठित कर गवाहान को साथ लेकर थाना बोरतलाव क्षेत्र के बिरे पुलिस चांद-सूरज मेन रोड़ ग्राम बोरतलाव के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। बताए गए नंबर वाली एक चार पहिया वाहन बोलेरो पिकअप वाहन आते दिखी, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया। उक्त वाहन का चालक मौके पर रोककर जंगल की ओर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्होने अपना नाम दिलावर अली 46 वर्ष निवासी ग्राम झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर एवं संतोष पाल 36 वर्ष निवासी नक्टा मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुरए का रहने वाला बताया। 

अन्य 01 आरोपी की पता तलाश जारी है। पकड़े गए  वाहन को विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। तलाशी पर दोनों संदेहियों द्वारा अपने वाहन बोलेरो के ट्राली में खाली सब्जी कैरेटस के नीचे छुपाकर कुल 08 प्लास्टिक बोरी में संदिग्ध बंद पैकेट मिला। पैकेट के अंदर रखे संदिग्ध पदार्थ को देखा एवं गंध से पैकट में भरा पदार्थ मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसकी पुष्टि दोनों आरोपियों एवं गवाहों द्वारा भी किया गया। बरामद गांजा को तौल करने पर उसका वजन कुल 243.54 किलोग्राम कीमती करीबन 36 लाख 53 हजार 100 रुपए का होना पाया गया। आरोपी द्वारा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती करीबन 5 लाख रुपए  एवं 04 नग मोबाइल फोन कीमती 11 हजार रुपए  जुमला जब्त मशरूका 29 लाख 11 हजार रुपए होना पायास गया, जिसे  मौके में विधिवत जब्त कर आरोपी को अपराध धारा 20(बी) (।।)  ग, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।  दलावर अली के विरूद्ध पूर्व में 01 हत्या एवं 03 चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं संतोष पाल के विरूद्ध पूर्व में थाना बागनदी, मंदिर हसौद जिला रायपुर एवं जगदलपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 
 


अन्य पोस्ट