राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के आबकारी अमला सवालों के घेरे में, पुलिस पर भी उठ रही उंगलियां
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। डोंगरगढ़ के करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में नकली होलोग्राम-स्टीकर लगाकर मप्र की शराब को खपाने का मामला तूल पकड़ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी और डोंगरगढ़ इलाके में तैनात विभागीय अमला सवालों के घेरे में है। हालांकि जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर ने एक जांच कमेटी गठित कर मामले की तह तक जाने और ठोस कार्रवाई करने का दावा किया है। उधर पुलिस पर भी उंगलियां उठ रही है। सवाल यह है कि डोंगरगढ़ शहर से महज 5 किमी दूर स्थित एक फार्म हाउस में लाखों रुपए का शराब डंप किया गया था। इसकी भनक पुलिस और आबकारी अमले को नहीं थी। बताया जा रहा है कि 28 लाख रुपए का अवैध शराब भारी मात्रा में फार्म हाउस में जब्त किया गया है। भले ही पुलिस और आबकारी विभाग इस कार्रवाई को अपनी सफलता के रूप में पेश कर रहा है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि तस्कर लंबे समय से पड़ोसी राज्य की शराब को आसानी से स्थानीय स्तर पर खपा रहा था। दिलचस्प बात यह है कि छापा में पुलिस को नकली होलोग्राम-स्टीकर और भारी मात्रा में बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि बाटलिंग कर मध्यप्रदेश के शराब को स्थानीय कीमतों में बेचा जा रहा था। आशंका जताया जा रहा है कि बाटलिंग के साथ-साथ शराब में मिलावट भी तस्करों द्वारा किया जा रहा था। नकली होलोग्राम और स्टीकर से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस बीच आबकारी विभाग की लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। डोंगरगढ़ क्षेत्र के आबकारी उपनिरीक्षक पर पहले भी सांठगांठ का आरोप लगा है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर की कार्यप्रणाली को लेकर भी कलेक्टर-एसपी ने पूर्व में खरीखोटी सुनाई है। इसके बावजूद डोंगरगढ़ इलाके में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से शराब परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतने को कहा है। इसके बावजूद मैदानी अमले के ढीले रवैये के कारण आसानी से अवैध शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। उधर फार्म हाउस के मालिक का अब तक पता नहीं है। रोहित नेताम नामक व्यक्ति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। डोंगरगढ़ पुलिस और आबकारी अमला इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर ठिकरा फोडऩे से बाज नहीं आ रहा है।
आईजी ने लिया संज्ञान
डोंगरगढ़ इलाके के फार्म हाउस में मिले लाखों रुपए के अवैध शराब की खेप को लेकर आईजी दीपक झा ने एसपी मोहित गर्ग से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है। आईजी ने संज्ञान लेते इतनी बड़ी मात्रा में शराब की उपलब्धता को लेकर एसपी से अलग-अलग सवाल किए हैं। आईजी पूरे प्रकरण में काफी सख्त हैं। वह आबकारी विभाग के मैदानी अमले की भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ शहर से सटे इलाके में शराब की बड़ी मात्रा कैसे पहुंची, आईजी इसकी जानकारी ले रहे हैं।