राजनांदगांव

तुमड़ीकसा के जंगल में मिले प्रेमी जोड़े के शव की शिनाख्ती
01-Apr-2025 12:49 PM
तुमड़ीकसा के जंगल में मिले प्रेमी जोड़े के शव की शिनाख्ती

18 जनवरी से जोड़ा था लापता, घर से निकलने के बाद बंद था मोबाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
डोंगरगांव क्षेत्र के तुमड़ीकसा के जंगल में मिले दो शवों की पुलिस ने शिनाख्ती कर ली है। रविवार को जंगल में एक पेड़ में दो शव विभत्स स्थिति में लटका हुआ मिला था। पुलिस ने गुमशुदगी रिकार्ड के आधार पर दोनों की पहचान कर ली है। शव एक युवक और एक नाबालिक की है। दोनों अरजकुंड गांव के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय विमल यादव 18 जनवरी से एक नाबालिग युवती के साथ अचानक लापता हो गया। गायब होने के बाद से दोनों का मोबाइल भी बंद था। दोनों के परिजनों ने डोंगरगांव पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तब से पुलिस दोनों की पतासाजी कर रही थी। इधर रविवार को तुमड़ीकसा के जंगल में दो शव पेड़ की टहनियों में लटका हुआ मिला। पुलिस ने दोनों की शिनाख्ती के लिए गुमशुदगी रिपोर्ट का रिकार्ड खंगाला। शव की पहचान विमल यादव और नाबालिग के रूप में हुई। सूत्रों का कहना है कि आपसी प्रेम में बंधे हुए थे। माना जा रहा है कि परिजनों में इस बात को लेकर आपत्ति थी, इसलिए दोनों ने खुदकुशी का रास्ता चुना। अंदेशा है कि 18 जनवरी को ही दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तब से शव पेड़ में लटका हुआ था। दोनों के शव का कमर का हिस्सा गायब है। शव देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस का कहना है कि ढ़ाई माह से दोनों अपने-अपने घरों से बिना बताए गायब थे, तब से दोनों की तलाश की जा रही थी। इस संबंध में डोंगरगांव थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। गुमशुदगी के रिपोर्ट के आधार पर जांच चल रही है।
 

 


अन्य पोस्ट