राजनांदगांव

राजनांदगांव, 31 मार्च। नंदई चौक स्थित गुरू घासीदास भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन सम्मेलन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सखी वन स्टाप सेंटर के अधिकारी गण उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्षा सिन्हा, केवरा राय, अमृता सिन्हा, खेमिन यादव, कांति सिन्हा, रवि सिन्हा, दुरेन्द साहू, अरुण साहू, विजय रॉय, शरद सिन्हा उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में अन्नप्रासन्न और गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई। सही उत्तर देने पर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया।
विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रतियोगिता एसलाद बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही साथ बच्चों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया