राजनांदगांव

450 ग्रामीणों ने तीन दिनी शिविर में उठाया लाभ
03-Mar-2025 3:20 PM
450 ग्रामीणों ने तीन दिनी शिविर में उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के मानपुर में राजनांदगांव के डॉ. सौरभ मोहबे एवं डॉ. गौरव जैन तथा उनकी टीम द्वारा ग्रामीणों का नि:शुल्क परीक्षण किया जा रहा है। वनांचलवासियों की सुविधा के लिए दो रेजिडेंस डॉक्टर्स के अलावा लैबोरेटरी, फार्मेसी एवं एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। तीन दिवसीय शिविर में अब तक लगभग 450 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जरूरी दवाइयां प्राप्त किया।

डॉ. सौरभ मोहबे ने बताया कि  मोहला में मोहबे हेल्थ केयर द्वारा वनांचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु मानवीय सेवा का बड़ा उदाहरण पेश किया जा रहा है । नि: शुल्क परीक्षण के अलावा जरूरी दवाइयां प्रदान कर ग्रामीणों को दूर-दराज इलाज के लिए भटकने की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है । कम से कम शुल्क में एक्स-रे की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है । तीन दिवसीय शिविर का रविवार को समापन हुआ। इससे पहले डॉ. पारस सोनी, गौरव जैन के साथ दो नियमित डॉक्टर्स द्वारा लगभग 450 ग्रामीणों को अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में अब डॉ. पारस सोनी, डॉ. आरती सोनी एवं डॉ. असद खान 24 घंटे ग्रामीणों की सेवा के लिए उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि उक्त शिविर में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश मोहबे  ने भी अपनी सेवाएं दी हैं । डॉ. सौरभ मोहबे ने बताया कि वर्तमान में मोहला जिला उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं से नहीं जुड़ पाया है । उनका उद्देश्य मानवीय सेवा के साथ आमजनों को महंगी स्वास्थ्य सुविधा से राहत पहुंचना ही है। उन्होंने ऐसे शिविरों को भविष्य भी आयोजित करने का संकल्प दोहराया है ।


अन्य पोस्ट