राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। दो पहिया वाहन से बड़ी मात्रा में शराब ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 55 पौवा देशी शराब और दोपहिया वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रेवाडीह शराब भ_ी के पास एक्टिवा वाहन से शराब ले जाने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना स्टॉफ व पेट्रोलिंग के हमराह स्टॉफ के रेवाडीह शराब दुकान के पीछे पहुंचकर घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा गया, जो नाम पूछने पर अपना नाम लक्ष्मीनारायण मंडावी 19 वर्ष निवासी मोतीपुर राजनांदगांव का होना बताया। जिनके कब्जे से एक्टिवा में रखे 55 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4950 रुपए एवं एक्टिवा को जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात् ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


