राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। लालबाग थाना क्षेत्र के एक ढाबा के समीप अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की, वहीं अवैध शराब बिक्री में ढाबा संचालक की संलिप्तता पाए जाने पर ढाबा संचालक पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब कुल 88 पौवा जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रवि नामक व्यक्ति बिहार-पटना ढाबा के पास साईड गली के मकान के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग के समक्ष बिहार-पटना ढाबा रीवागहन में रेड कार्रवाई की गई।
आरोपी रवि यादव पेंड्री के निशानदेही पर ढ़ाबा के साईड गली में मकान के पास प्लास्टिक बोरी में 42 पौवा देशी शराब एवं 46 पौवा अंग्रेजी शराब कुल 88 पौवा अवैध शराब कीमती 5980 रुपए एवं आरोपी से शराब बिक्री रकम 750 रुपए कुल 9760 रुपए जब्त कर किया गया।
मामले में ढाबा संचालक उदेश यादव पेंड्री की संलिप्तता पाए जाने पर दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
चाकू संग आरोपी पकड़ाया
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिली कि एक आरोपी रेवाडीह चौक में बटन वाला धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी से नाम पूछने पर अपना नाम जीतू विश्वकर्मा 24 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर पेंड्री बताया। उसके पास से एक नग बटन वाला चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 95/2025 धारा 25 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।


