राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च। एक अंतरराज्यीय आरोपी सहित तीन आरोपियों को नकबजनी के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। आरोपियों के कब्जे से आर्टिफिशियल ज्वेलरी व नगदी रकम 3300 रुपए जब्त किया। आरोपियों ने दो सूने घरों में चोरी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार केसर नगर निवासी प्रार्थी दिनेश अग्रवाल ने 25 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सपरिवार 22 फरवरी को कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 24 फरवरी को शाम 5 बजे इसकी पत्नी की सहेली से जानकारी मिली कि हमारे घर का दरवाजा खुला हुआ है, जाकर देखे तो ताला टूटा है। प्रयागराज से वापस आकर देखे तो अंदर सामान बिखरा था, आलमारी टूटी हुई थी। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात कीमती करीबन 5 लाख रुपए एवं नगदी रकम 10 लाख रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 92/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम किया गया।
इधर 01 मार्च को रात्रि में प्रार्थी नरेश कुमार मिश्रा निवासी जनता कालोनी पानी टंकी रोड़ लखोनी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सपत्निक टूरिस्ट बस से 22 फरवरी को कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 28 फरवरी को शाम 7 बजे घर वापस आकर देखे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारीखुला था, आलमारी में रखे गले आर्टिफिशियल ज्वेलरी गले का हार, कंगन, चैन, झुमका, अंगूठी कीमती 5500 रुपए को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 97/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव के संयुक्त रूप से तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल रवाना किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया।
पतासाजी के दौरान प्रतीक रजककन्हारपुरी, दुर्गेश निर्मलकर देवरी जिला बालोद और उमेश खापेकर महाराष्ट्र को शहर में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों के द्वारा दोनों घटना में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं नगदी 3300 रुपए बरामद किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से 01 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। प्रार्थियों द्वारा सोने की जेवरात एवं नगदी 10 लाख रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराए हैं। जिसकी तस्दीक किया जा रहा है।


