राजनांदगांव

चाकू दिखा डराने-धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
02-Mar-2025 3:20 PM
चाकू दिखा डराने-धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
पूर्व में की गई रिपोर्ट पर गवाही देने के कारण बटनदार चाकू से डराने-धमकाने वाले आरोपी को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार बटनदार चाकू को जब्त किया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने एक मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि करीबन 12-12.30 बजे के मध्य प्रार्थी कन्हैया साहू उर्फ सुनील साहू निवासी चिखली वार्ड नं. 10 ने पुलिस चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 01 मार्च की रात्रि करीब 12-12.30 बजे के मध्य आरोपी राजू कोयला बुलेट मोटर साइकिल से इसके पास आकर घटनास्थल बिहारीचाल चिखली रोड के पास रास्ता रोककर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा कि इसके पूर्व देवेश वैष्णव के खिलाफ जो अपराध पंजीबद्ध करवाया गया, उसमें जिसने-जिसने गवाही दिया है, उन सबका मर्डर करूंगा बोला और उसमें तुम्हारा नंबर पहला है, बोलकर अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर मुझे डरा-धमका रहा था। प्रार्थी अपने बचाव में पीछे हटा तो पेट में बांयी ओर चाकू से चोट लगा है। 

रिपोर्ट पर धारा 126(2), 296, 351(2) भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर अश्लील गाली-गलौज कर चाकू लहराकर डराने-धमकाने वाले आरोपी राजू मेश्राम उर्फ करिया राजू निवासी शांतिनगर वार्ड नं. 6 गली नंबर 2 को त्रिवेणी परिसर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट