राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 मार्च। शा. नर्सिंग महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्वा. कर्मचारी संघ ने बधाई दी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र रायपुर में कैंसर पर आधारित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव की टीम ने अपना प्रतिनिधित्व किया। जिसमें नर्सिंग महाविद्यालय के पेडियाट्रिक नर्सिंग विभाग के सह-प्राध्यापक साइनी सजू को सैटीफिक रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इसी तरह शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित नर्सिंग पावर टू चेंज द वल्र्ड विषय पर आधारित एक दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में पूजा वर्मा सह-प्राध्यापक एवं कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की विभागाध्यक्ष को माडल प्रजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार व मेडिकल सर्जिकल विभाग की प्रदर्शक बरसिला प्रकाश को द्वितीय पुरस्कार मिला।
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव की इस उपलब्धि पर छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बधाई दी।
संघ के जिला अध्यक्ष लमेश पगारे ने कहा कि नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव का उत्कृष्ट प्रदर्शन ने राजनांदगांव जिले के नाम को गौरवान्वित किया है।


