राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 मार्च। संस्कारधानी के सपूत शहीद आरक्षक संदीप यदु को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने 28 फरवरी 2014 को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
हाट-बाजार स्थित शहीद प्रतिमास्थल पर शुक्रवार सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहादत को सलामी देने जुटे लोगों ने अमरता के नारे लगाए। अपने बेटे-पति और पिता के सम्मान में लग रहे नारों के बीच परिजनों की आंखे छलक आईं। शहीद संदीप यदु की मां कुमारीबाई यदु ने अपने सपूत को याद करते कहा कि मेरा बेटा आज जहां से भी ये दृश्य देखता होगा तो उसे गर्व हो रहा होगा। आप सभी ने उसे पूरा सम्मान दिया है। संदीप हमारा गौरव है।
निर्वाचित पार्षद जैनम बैद ने बताया कि वार्ड क्र. 37 महावीर वार्ड के हाट-बाजार में शहीद प्रतिमा स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद की माता मां कुमारीबाई यदु, पत्नी श्रीमती गिरजा यदु और दोनों बच्चे सृष्टि और प्रिंस मौजूद थे। वहीं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महापौर मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, बसंतपुर थाना से एसआई देवदास भारती, आरक्षक रामचंद साहू, नंदू भूतड़ा, बीसन अग्रवाल, प्रकाश बैद, मनोज बैद आदि वार्डवासी जुटे थे।
भारत माता की आरती किए जाने के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद के सम्मान में उनकी माता को शॉल व श्रीफल भेंट किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि हम शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को देश के लिए खो दिया। संदीप यदु का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उनकी वीरता की गाथा हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।


