राजनांदगांव

थानेश्वर चंद्राकर का निधन
09-Jan-2025 3:03 PM
थानेश्वर चंद्राकर  का निधन

राजनांदगांव, 9 जनवरी। स्थानीय मुदलियार कॉलोनी वार्ड नं. 07 निवासी (मूलग्राम मतवारी, दुर्ग) थानेश्वर चंद्राकर (60 वर्ष) का बुधवार को हृदयगति रूकने से निधन हो गया। अंतिम यात्रा निज निवास कुसुम अपार्टमेंट के पीछे मुदलियार कॉलोनी से 9 जनवरी को लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। स्व.चंद्राकर इंजी. शिखर चंद्राकर, डॉ. उपासना चंद्राकर के पिता और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी के फूफजी थे।


अन्य पोस्ट