राजनांदगांव

राजनांदगांव, 9 जनवरी। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बसंतपुर पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा शहर के चौक-चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में आदतन अपराधी राकेश मंडावी, मनोज साहू और रितेश यादव उर्फ लाडो जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चालान किया गया एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया, परन्तु अनावेदकगण सदाचार व शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी को धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आगे भी आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।