राजनांदगांव

खैरा गांव की महिला समूह ने कलेक्टर से की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। ग्राम खैरा की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत विद्युत कनेक्शन देने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
समूह की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत खैरा (र) के ग्राम खैरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल के तहत घर-घर नल पहुंच गया है और बाकी काम भी पूरा हो गया है।
आगे का कार्य पूर्ण होने में विद्युत कनेक्शन जरूरी है। जिसके लिए विद्युत विभाग में पंचायत द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। यह कार्य बहुत दिनों से रूके होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश पैदा होने जैसी स्थिति बन गई है। समूह की महिलाओं ने हर घर नल जल के लिए विद्युत कनेक्शन देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान रूखमणी, लक्ष्मी साहू, मंजू साहू, लीला साहू, रामेश्वरी, बिन्दु साहू, चंपाबाई, सरोज, कुंती, मोतिम, चमेली, चम्पी, भोज, चित्ररेखा, बीनाबाई, खुलेश्वरी, नंदा समेत अन्य महिलाएं शामिल थी।