राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसाद निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता कार्यक्रम 15 जनवरी तक संचालित है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ाने एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य 5 जनवरी तक मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है।
इस संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील करते कहा है कि जिनके द्वारा मतदाता सूची में नाम नहीं जोडाया गया है वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में जाकर नाम जोड़ा ले। साथ ही वे युवक युवतिया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराएं, ताकि वे विभिन्न चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने पार्षदों से भी अपील करते कहा है कि अपने-अपने वार्ड के पात्र मतदाताओं का नाम जोडऩे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने कार्य निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर 5 जनवरी तक पूर्ण कर लें।