राजनांदगांव

पूर्व सांसद यादव ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। शहर के ठाकुर प्यारेलाल चौक बजरंगबली मंदिर के पास वार्ड क्र. 16 अंतर्गत कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों के समक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
ज्ञात हो कि वार्डवासियों की पुरानी मांग थी कि प्यारेलाल चौक स्थित बजरंग बली मंदिर के पास शेड निर्माण करवाया जाए, जो विगत कांग्रेस शासनकाल में पूरी नहीं हो पाई थी। इस मांग को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह के समक्ष रखते राशि स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था, जिस पर सहमति जताते डॉ. सिंह की अनुशंसा पर शेड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है।
उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व सांसद मधुसूदन ने पं. ऋषि तिवारी महाराज के समक्ष अपने करकमलों संपन्न किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि व वार्डवासी शामिल थे। भूमिपूजन कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों ने मंदिर के पास बहुप्रतिक्षित शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व सांसद मधुसूदन को धन्यवाद देते आभार प्रदर्शित किया। तत्पश्चात श्री यादव ने वार्डवासियों के साथ वार्ड में स्थित बजरंगबली एवं शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं वार्डवासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। पूर्व सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी निगम चुनाव के तैयारी के परिपेक्ष्य में संगठनात्मक परिचर्चा भी की।