राजनांदगांव

युगांतर का वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ आज
28-Dec-2024 3:14 PM
युगांतर का वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल का बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ 28 दिसंबर को अपरान्ह् 3.30 बजे से रखा गया है। इस अवसर पर आयोजित इस वार्षिकोत्सव में छावा, कोहरा, हिंदी ड्रामा बूढ़ी काकी, सदमा, भूल-भूलैया, सीजी फोकस, कल्कि, श्किंग्स ऑफ वॉलीवुडश, कार्निवल विथ सुपर हीरोज तथा हैरी पोटर जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा और भी रोचक आकर्षक प्रस्तुतियां होगी।

दर्शकों के विशाल समुदाय के बीच आयोजित यह वार्षिकोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। जिसमें विद्यार्थी गीत, नृत्य, अभिनय जैसी रोचक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। युगांतर के विशाल परिसर में आयोजित इस वार्षिकोत्सव का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस तारतम्य में गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, हैड ब्वॉय विपुल सोमकुंवर, हेड गर्ल जिया अग्रवाल, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सादर आमंत्रित किया है।


अन्य पोस्ट