राजनांदगांव

मोतीपुर को हराकर बसंतपुर ने फाइनल में बनाई जगह
27-Dec-2024 2:57 PM
मोतीपुर को हराकर बसंतपुर ने फाइनल में बनाई जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनंादगांव के मार्गदर्शन में आयोजित रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता के तहत 4 मैच खेले गए। जिसमें मिनी बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच बसंतपुर विरूद्ध मोतीपुर के मध्य खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों के मध्य बड़ा ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला। सेमीफाइनल मैच में बसंतपुर के नमन सिन्हा ने मैच के 9वें मिनट में गोल कर 1-0 गोल की बढ़त बनाई थी, जिसे मोतीपुर के खिलाडिय़ों ने मैच के अंतिम समय तक बराबर नहीं कर पाए और बसंतपुर के खिलाडिय़ों ने इस मुकाबले को 1-0 गोल से जीत दर्ज करते फायनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच के पूर्व एडीएम इंदिरा नवीन सिंह, एसडी एम खेमलाल वर्मा एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

अधिकारियों ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला

एसडीएम इंदिरा नविन सिंह ने कहा कि हॉकी राजनांदगांव की पहचान और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। एसडीएम खेमलाल वर्मा ने सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को याद किया और कहा कि राजनांदगांव के खेल प्रेमी जनता का खेल के प्रति प्यार की धमक विदेशों तक है। नगर निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने भी अपने विचार रखे। दूसरा सेमीफायनल मैच चिखली विरुद्ध मिलचाल के मध्य खेला गया। जिसमें चिखली टीम ने एक आसान जीत करते फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।


अन्य पोस्ट