राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। गांव में मंडई कार्यक्रम के दौरान गुटखा खाने के विवाद पर मित्र पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ओपी जालबांधा ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के केराजबोड़ निवासी प्रार्थिया तीजन चंदेल 41 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 दिसंबर को मंडई का कार्यक्रम एवं गोरेलाल बर्मन का सांस्कृतिक कार्यक्रम था। रात्रि लगभग 3 बजे नेमदान सिरमौर के किराना दुकान के पास जागेश्वर व पाहरू देवव्रत मारकंडे का आपस में गुटखा खाने की बात पर विवाद हुआ। इस पर आरोपी पाहरू ने अपने पास रखे चाकू से जागेश्वर को जान से मारने की नियत से उसके पेट में गंभीर वार किया तथा देवव्रत मारकंडे ने अपने पास रखे डंडा से जान से मारने की नियत से मारपीट किया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 503/2024 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा एवं चौकी जालबांधा प्रभारी बिरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र में हुए वारदात की आरोपी की गिरफ्तरी के लिए मुखबिर के माध्यम से पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के ग्राम केकराजबोड़ घर में ही होनेे की संभावना पर एक टीम गठित कर रवाना किया गया, जो ग्राम केकराजबोड़ आरोपी की घर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिससे आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी कुलदीप उर्फ पहारू मारकंडे (25) और देवव्रत मारकंडे (28)खैरागढ़ को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


