राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगॉव के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव के मोतीपुर स्थित निज निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों के हितार्थ प्रकाशित नववर्ष के टेबल कैलेंडर 2025 का पूर्व सांसद मधुसूदन के करकमलों से विमोचन करवाकर इसकी प्रति उपस्थित शिक्षक बन्धुओं को वितरित की।
प्रतिनिधि मंडल में शैलेन्द्र यदु, गोपी वर्मा, शरद शुक्ला, जीवन वर्मा, देवेन्द्र साहू, हंस मेश्राम, मनोज वर्मा, संदीप साहू, संजीव गंधर्व, राजेश साहू, धनसिंग साहू, मिताली कटकवार, आदित्य तिवारी, ब्रिजेश वर्मा, सुभाष पटेल, भारती साहू, स्वाती गंधर्व, शशि ठाकुर, नीलमणि साहू, माधव साहू, गिरीश हीरवानी, किशन देशमुख, महेश ठाकुर, महादेव वाल्दे, गुमान साहू, दीपिका साहू, कुमुद श्रीवास, नूतन हिरवानी, राकेश नेताम, परस पटेल, देवेश देशलहरे, नेकराम साहू, रोहित तारम, सुदामा साहू, शत्रुघन तिवारी गैंदलाल डहरे उपस्थित रहे।