राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। पेंड्री वार्ड में प्रस्तावित शराब दुकान खोलने का वार्डवासियों ने कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते वार्डवासियों ने तत्काल शराब दुकान खोलने पर रोक लगाने की मांग की। वार्डवासियों ने पेंड्री एवं रेवाडीह रोड में शराब दुकान खोलने पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
वार्डवासियों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि आबकारी विभाग द्वारा रेवाडीह बायपास मार्ग पर कथित भाजपा नेता के जमीन पर शराब दुकान खोलने का निर्माण कार्य चल रहा है। कथित बीजेपी नेता को राजनीतिक लाभ देना सोच के परे है। इस पर एक ही व्यक्ति ने कथित बीजेपी नेता ने टेंडर भरा हुआ है। काफी गंभीर विषय है। उक्त जगह से 30 मीटर पर महिला पालिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, एकलव्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, अटल विहारी कालोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, पंडित शिव कुमार शास्त्री उद्यानिकी कॉलेज एवं शंकरजी का मंदिर स्थापित है। यह क्षेत्र एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। वार्डवासियों द्वारा 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने आए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के समक्ष हस्ताक्षर अभियान चलाकर वार्डवासियों द्वारा बात रखी गई एवं ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान देवेन्द्र साहू, प्रेरणा साहू, विकास, सोहल खान, यशवंतीन, मंथिर देशलहरे समेत अन्य लोग शामिल थे।