राजनांदगांव

वन चौपाल में पौधा वितरण
24-Dec-2024 2:46 PM
वन चौपाल में पौधा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
वन एवं पर्यावरण परिवर्तन विभाग, वनमंडल मोहला द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने परए विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचने 9 से 20 दिसंबर तक वन चौपाल, पौधा वितरण, वन मितान जागृति एवं वन संगोष्ठी का आयोजन संपूर्ण मोहला जिला में कराया गया।

वन चौपालों का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक समस्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से किया गया जिसमें ग्रामीणों को नवीन प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता 5500 रुपए से अवगत कराया गया तथा आगामी वर्ष में बूटा कटाई एवं अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता संग्रहण करने पर जोर दिया गया। किसान वृक्ष मित्र योजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जिसके अंतर्गत रोपण हेतु नि:शुल्क वाणिज्य पौधा दी जाती है। वन विभाग द्वारा ग्राम वासियों को मानव वन्य प्राणी द्वंद रोकने हेतु सुझाव तथा क्षतिपूर्ति कि स्थिति में मुआवजा राशि की जानकारी दी गई।

पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन 12 से 17 दिसंबर तक किया गया। जिसमें फलदार पौधे कटहल, नींबू, आम, मुंगा, जामुन आदि पौधों का रोपण ग्रामीणों द्वारा बाड़ी में किया गया। इस वर्ष एक पेड़ मां के नाम पर लगाए गया पौधों की निदाई गुड़ाई भी में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया। वन मितान, जागृति का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया।


अन्य पोस्ट