राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्रारक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए।
पहला मैच मिनी बालक वर्ग में बसंतपुर विरुद्ध मिलचाल के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीम 4-4 गोल की बराबरी पर रही। मिलचाल की ओर से प्राण साहू ने 2 गोल तुलेस्वर और राशि ने 1-1 गोल किया। वहीं बसंतपुर की ओर से नमन देवांगना ने 2 गोल, हीना और देवेंद्र ने 1-1 गोल किए। दूसरा मैच बालक वर्ग में हॉकी नागपुर विरुद्ध खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगांव की टीम ने नागपुर के टीम को एकतरफा मुकाबले में 9-0 गोल से पराजित किया।
खेलो इंडिया राजनांदगांव ने शुरूआती समय से अटैकिंग खेल का प्रदर्शन किया। खेलो इंडिया राजनांदगांव की ओर से आदर्श ने 4 गोल मोहम्मद सोएब और अभिषेक यादव ने 2-2 गोल और गुलशन यादव ने 1 गोल किया। तीसरा मैच सांई सेंटर राजनांदगांव विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव बालिका वर्ग के मध्य खेला गया। जिसमें डीएचए राजनांदगांव ने 2-1 से जीत दर्ज की। डीएचए की ओर से मधु सिदार एवं दामिनी कुशरो ने 1-1 गोल तथा भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से अंजलि एक्का ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का अंतिम मैच खेलो इंडिया सेंटर जांजगीर-चाम्पा विरुद्ध खालसा क्लब कलकत्ता के मध्य खेला गया। इस मैच मे जांजगीर चाम्पा की टीम ने कलकत्ता बंगाल की टीम को 4-2 से पराजित किया। जांजगीर चाम्पा की ओर से पियूष एवं विकास ने 2-2 गोल तथा कलकत्ता की टीम से आदित्य मेरावी एवं सौरभ यादव ने 1-1 गोल किया।