राजनांदगांव

लक्ष्य अध्ययन यात्रा को पूर्व विधायक जंघेल ने झंडी दिखाकर किया रवाना
23-Dec-2024 3:22 PM
लक्ष्य अध्ययन यात्रा को पूर्व विधायक जंघेल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
लोधी समाज के लक्ष्य छत्तीसगढ़ की सात दिवसीय अध्ययन यात्रा को 21 दिसंबर को लोधी भवन लाराबन खैरागढ़ से शाम 6 बजे प्रारंभ हुई। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी लोधी बाहुल्य जिलों के लोधी बच्चे एवं लक्ष्य सदस्य सम्मिलित हैं। इस यात्रा में 145 सदस्य हैं। जिसमें खैरागढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, नांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली के बच्चे सम्मिलित हैं। 

यात्रा को हरी झंडी दिखाने तथा बच्चों को शुभकामना देने के लिए खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल, लक्ष्य के संरक्षक किशोर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विजय वर्मा तथा लक्ष्य खैरागढ़ के अध्यक्ष कोमल नारायण वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए । यात्रा 22 दिसंबर से जबलपुर, भेड़ाघाट, छिंदवाड़ा, चौराई, पचमढ़ी, पिपरिया, उज्जैन का भ्रमण करते 27 दिसंबर की रात्रि तक वापसी करेगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लक्ष्य के चैन दास जंघेल, केकेसी घनौर, फत्तेलाल, अशोक वर्मा, सावित्री वर्मा, गुनाराम शामिल हुए। साथ ही लक्ष्य खैरागढ़ के टीम कोमलनरायण वर्मा, मोनेश्वर वर्मा, नोहरू वर्मा, अशोक जंघेल, महदीप जंघेल, कृतलाल जंघेल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट