राजनांदगांव

तीन दिवसीय कथा 26 से
23-Dec-2024 3:21 PM
तीन दिवसीय कथा 26 से

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। राजनांदगांव में बाबा रामदेव महाराज के जीवन वृतांत की अमृतमय कथा का संगीतमय एवं सुमधुर भजनों के साथ तीन दिवसीय भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध जम्मा सम्राट डॉ. देवेन्द्र राठी द्वारा सुमधुर भजनों एवं संगीत के साथ बाबा रामदेव महाराज के पर्चों का विस्तारपूर्वक गुणगान किया जाएगा। यह आयोजन राजनांदगांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ पहली बार कथा स्वरूप में किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते बाबा रामदेव भक्त एवं भजन गायक चंद्रेश जैन ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से भव्य शोभायात्रा सिद्धपीठ बाबा रामदेव मंदिर से निकलकर महालक्ष्मी मंदिर मार्ग सदर बाजार, भारतमाता चौक से गंज लाईन होते हुए बाबा रामदेव धाम उदयाचल प्रागंण पहुंचेगी। आयोजन समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालु भक्तगण एवं बाबा भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा की गरिमा बढ़ाए। तीन दिवसीय आयोजन 26, 27 व 28 दिसंबर तक संध्या 7 बजे से बाबा धाम उदयाचल प्रांगण में किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट