राजनांदगांव

विधायक पुत्र और क्षेत्रीय प्रतिनिधि पर बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के बेटे रजत साहू और प्रतिनिधि सद्दाम खत्री के खिलाफ बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
पिछले दिनों विधायक साहू के निजी देवाला यात्रा के दौरान करमतरा गांव में मारपीट और भगदड़ की नौबत आन पड़ी थी। इस मामले में विधायक ने ग्राम पटेल और कांग्रेस नेता रामकुमार साहू के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। इसके जवाब में अब ग्रामीण एकजुट हो गए हैं।
एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने 15 दिसंबर की रात को गांव में देवाला यात्रा के समापन कार्यक्रम में ग्राम पटेल समेत अन्य ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और दुव्र्यवहार करने की शिकायत करते पुलिस से रजत साहू और सद्दाम खत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक पुत्र और क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ बुरा व्यवहार किया। विधायक के इशारे पर पुलिस ने भी ग्रामीणों से बदसलूकी की है। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव की जब विधायक को जानकारी दी गई तो उन्होंने कोई पहल नहीं की। उल्टे ग्रामीणों के साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर विधायक पुत्र और प्रतिनिधि ने खराब बर्ताव किया। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। दलेश्वर साहू के खिलाफ भी काफी नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि विधायक ने देवाला यात्रा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। उस दौरान हंगामा खड़ा हो गया। एसपी से लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने अपनी व्यथा का जिक्र किया है।
फिलहाल, पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई हुई है, यह स्पष्ट नहीं है।