राजनांदगांव

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, बंदी
19-Dec-2024 3:09 PM
जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, बंदी

डोंगरगांव थाना में भी धोखाधड़ी का मामला है दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपी प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षों से घुमाता रहा। आरोपी के विरूद्ध बसंतपुर थाना में  धारा 420, 120 बी भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरूद्ध डोंगरगांव थाना में भी एक करोड़ का धोखाधड़ी किए जाने से अप.क्र. 70/2024 धारा 420, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध है। आरोपी आपराधिक षडयंत्र रचकर मूल जमीन से लगा शासकीय जमीन का पैसा मांगने का बहाना कर जानबूझकर रजिस्ट्री नहीं कराया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक इंद्रकुमार अदानी की शिकायत पर अनावेदकगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया कि फगुवाराम गणेशराम ने पक्का इकरारनामा को शून्य कराये बिना पटवारी हल्का नं. 27 खसरा नं 152/1 रकबा 1 डिसमील, खसरा नं. 154/1 रकबा 10 डिसमील, खसरा नं. 154/2 रकबा 9 डिसमीन, खसरा नं. 145/2 रकबा 1.50 एकड़, खसरा नं. 145/3 रकबा 45 डिसमील कुल रकबा 2.11 एकड़ जमीन को तृतीय पक्ष को आवेदक के जानकारी एवं ज्ञान के बिना तथ्यों को बेईमानी से छुपाते श्रीमती लता गोलछा उम्र 47 साल धर्मपत्नी मनोज गोलछा मकान नं. 443 वार्ड नं. 31 महावीर वार्ड सदर बाजार राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को 16 जनवरी 2023 को बिक्री कर दिया। इसी प्रकार परसराम, हरिशंकर, दादूराम सोनकर छल करने के लिए पटवारी हल्का नं. 27 खसरा नं. 145/4 रकबा 1.50 एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नंदई राजनांदगांव को दान में देने आम सूचना पेपर में प्रकाशित करवाया, जिस पर आवेदक ने आपत्ति दर्ज करवाया है। 

इस प्रकार शिकायत जांच पर अनावेदकगण हरिशंकर सोनकर, फगुवाराम सोनकर, गणेशराम सोनकर, दादूराम सोनकर, परसराम सोनकर ने एक राय होकर छल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से आवेदक इंद्रकुमार अदानी से दो करोड़ दो लाख रुपए कपटपूर्वक बेईमानी से आरोपीगण एक परिवार के सदस्य होकर आपराधिक षडयंत्र रचकर एग्रीमेंट कराये और एग्रीमेंट शुदा जमीन को रजिस्ट्री न कर उक्त जमीन को लता गोलछा को बिक्री कर दिए तथा शेष जमीन को दान में देने के लिए इश्ताहार प्रकाशन किए। 

अपराध से बचने के लिए जब इन्हें ज्ञात हुआ कि क्रेता आवेदक इंद्रकुमार अस्पताल में है तो रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से सूचना दिए, ताकि उक्त कृत्य से बच सके। आरोपीगण एक ही परिवार के सदस्य होकर एकराय होकर आपराधिक षडयंत्र रचकर अपराध घटित कराना पाए जाने से धारा 120-बी भादवि जोड़ी गई है। मामले की गंभीरता को देखते आरोपीगण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवागन द्वारा आरोपीगण की पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी हरिशंकर सोनकर ऊर्फ झारराय (60) निवासी बसंतपुर माहामाया चौक बसंतपुर राजनांदगांव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मान. न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट