राजनांदगांव
राजनांदगांव, 24 नवंबर। महिला का हाथ और साड़ी पकडक़र खींचकर छेडख़ानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने 22 नवंबर को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 नवंबर को वह हॉस्पिटल जा रही थी, तब रानीसागर वाले रास्ते पर चौपाटी के पास डुरेन्द्र दास वैष्णव ने उससे छेडख़ानी करते हाथ पकडक़र खींचा, उसके बाद साड़ी को पकडक़र खींचा, जब प्रार्थिया नहीं रूकी तो गाली-गलौज किया। उसके बाद पीछा करते पेट्रोल पंप तक आ गया। दूसरों से मदद ली तो तुम लोगों को देख लूंगा कहकर वहां से चला गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर 23 नवंबर को आरोपी डुरेन्द्र दास वैष्णव सिंगदई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


