राजनांदगांव

नन्हें वैज्ञानिकों ने जीता निर्णायकों का दिल, प्रदर्शनी में वेसलियन प्रथम
13-Nov-2024 2:26 PM
नन्हें वैज्ञानिकों ने जीता निर्णायकों का दिल, प्रदर्शनी में वेसलियन प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
स्कूली बच्चों की विज्ञान के प्रति रूचि एवं उनके अंदर छिपे वैज्ञानिक गुण को परखने सीबीएसई के बैनर तले रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रायपुर में किया गया । प्रदेशभर से स्कूलों के बच्चों ने उक्त प्रदर्शनी में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। स्थानीय वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित कर संस्कारधानी नगरी को गौरवान्वित किया ।

वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य अजीत स्कॉट ने बताया कि रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के वैज्ञानिक मन को टटोलने का श्रेष्ठ माध्यम है। रायपुर में आयोजित उक्त प्रदर्शनी में शाला के विद्यार्थियों ने एग्रो इकोलॉजिकल रिसोर्स मैनेजमेंट पर अपना वर्किंग मॉडल बेहतर व्याख्या के साथ प्रदर्शित किया । साथ ही सोलर प्लांट में सोलर पैनल को साफ करने वाले पानी का उपयोग और प्रबंधन वर्टिकल गार्डेनिंग एवं मछली पालन में किस तरह किया जा सकता है, उसकी पूरी प्रक्रिया विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक अंदाज में प्रदर्शित किया।
कक्षा 11वीं की छात्रा मंतशा इकबाल एवं धारा सिंह ने प्रस्तुत विषय पर निर्णायकों की जिजीविषा को बड़े ही सटीक ढंग से संतुष्टि प्रदान की। विद्यार्थियों ने अतिरिक्त सोलर पैनल के नीचे की रिक्त भूमि में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन और मधुमक्खी पालन की पूरी प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन कर निर्णायकों सहित दर्शकों का भी मन जीत लिया। शाला के बच्चे निरंतर नवाचार और वैज्ञानिक अभिरुचि के लिए शाला में स्थापित अटल टिंकरिंग लब के माध्यम से उच्च वैज्ञानिक क्षमता को प्राप्त कर रहे हैं। 
प्राचार्य अजीत स्कॉट के साथ शिक्षक मुकेश देवांगन तथा मंजरी यदु के मार्गदर्शन में मिली सफलता पर प्रबंधकों ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट