राजनांदगांव

मेला के लिए आयुक्त ने अफसरों-कर्मचारियों को सौंपा दायित्व
13-Nov-2024 2:13 PM
मेला के लिए आयुक्त ने अफसरों-कर्मचारियों को सौंपा दायित्व

शिवनाथ तट पर कल से तीन दिवसीय मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन कल 14, 15 व 16 नवंबर को किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का गत् दिनों निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने व अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई।

आयुक्त विश्वकर्मा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि नदी के किनारे बेरिकेटिंग के अलावा बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगाई है। जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी-सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा एवं सहायक प्रभारी उप अभियंता डागेश्वर कर्ष, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर व लाईनमेन किशन गावरे को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त अधिकारी अपने सहियोगियों के साथ पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बेरिकेटिंग तथा मेले में दुकानों की व्यवस्था के अलावा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। 

आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को, सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को एवं सहयोगी का प्र. स्वच्छता निरीक्षक पवन कुर्रे को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी उप अभियंता अनुम पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 14,15 व 16 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण एवं कर्मचारियों को सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट