राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 नवंबर। शिवनाथ नदी तट पर स्थित आक्सीजोन में बीती शाम को घूमने गए कुछ युवकों पर आधा दर्जन युवकों द्वारा मारपीट कर धारदार चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को चौखडिय़ापारा निवासी शिव कुमार ढीमर 20 साल ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत करते बताया कि 11 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्तों प्रताप ढ़ीमर, नरसिंग ढीमर, छोटू ढ़ीमर और नरेन्द्र यादव के साथ आक्सीजोन घूमने गए थे, तभी शाम लगभग 5.30 बजे घूमने के बाद आक्सीजोन के एक किनारे पर सभी दोस्त खड़े थे। आक्सीजोन के अंदर से 8-10 लडक़े पार्टी मनाकर अपने-अपने मोटर साइकिल से उनके पास आकर विक्की यादव ने नरसिंग ढीमर से बीड़ी-सिगरेट मांगने लगा तो नरसिंग ढीमर ने कहा कि मेरे पास बीड़ी-सिगरेट नहीं है, तभी विक्की यादव व उनके 3-4 साथी के साथ मिलकर मां-बहन की गाली-गुप्तार करते अपने पास रखे चाकूनुमा औजार को निकालकर नरसिंग ढीमर को जान से मारने की नियत से बांये कमर पर चोंट पहुंचाया। उसे देखकर शिवकुमार ढीमर छुड़ाने गया तो विक्की यादव के 3-4 दोस्त ने अपने पास रखे चाकूनुमा औजार से शिव कुमार ढ़ीमर के बांये पैर के जांघ तथा कमर के ऊपर और हाथ में चोंट पहुंचाया।
रिपोर्ट पर बसंतपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। फरार आरोपियों की पुलिस पतासाजी में जुट गई है।