राजनांदगांव

धीमी गति पर जताया असंतोष, कार्य में लाएं गति
राजनांदगांव, 12 नवंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ ने स्वच्छ भारत अभियान की ओडीएफ सत्यापन की ब्लाकवार समीक्षा की। खैरागढ़ जनपद की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट व्यक्त करते कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों का मानदेय का भुगतान समय पर उपलब्ध कराने कहा तथा विभिन्न कार्यों में बॉटल ब्रिक्स निर्माण कर उपयोग करने कहा। स्वच्छता त्यौहार अंतर्गत स्कूली बच्चों की रैली, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति, दुकानदारों एवं ढाबा संचालकों की भागीदारी तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने तथा एक पेड़ मां के नाम से रोपित पौधों की देखभाल करने कहा। उन्होंने हाईवे में कचरों की साफ-सफाई करने, सामुदायिक शौचालय में नियमित सफाई एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।