राजनांदगांव

भूमि का आबंटन किया जाएगा निरस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। सडक़ पर बैठे मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गोकुल नगर के मवेशी मालिकों व डेयरी संचालकों की बैठक लेकर मवेशी खुला न छोडऩे एवं डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने की अपील की है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ते दुर्घटना को ध्यान में रखते उच्च न्यायालय के आदेश एवं मुख्य सचिव द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार शनिवार को गोकुल नगरवासियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गई है वे गोकुल नगर में ही मवेशी बांधकर रखे, शहर में खुला न छोड़े और वे गोकुल नगर में ही डेयरी संचालित करें। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं, वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करें। जिससे शहर में मवेशी नहीं बैठेगे और दुर्घटना से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जाएगा। बैठक में जो मवेशी मालिक उपस्थित नहीं है, उन्हें भी अवगत कराएं।
गोकुल नगरवासियों ने कहा कि हमारे द्वारा मवेशी नहीं छोड़ा जाता, गांव के लोग मवेशी लाकर छोड़ देते हैं, उन्होंने दुर्घटना से बचने सहयोग का आश्वासन देते कहा कि अपने साथियों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने गोकुल नगर की समस्या अंतर्गत तालाब की सफाई, नाली व रोड की सफाई, बंद लाईटे चालू कराने के अलावा अस्पताल चालू करने की मांग रखी, जिस पर आयुक्त ने कहा कि साफ -सफाई, लाईट की व्यवस्था की जाएगी। हास्पिटल के लिए पशु चिकित्सालय में बात की जाएगी। बैठक में उपायुक्त मोबिन अली समेत यूके रामटेके, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव सहित गोकुल नगर के मवेशी मालिक उपस्थित थे।