राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। कांग्रेस शहर अध्यक्ष के पत्रकारवार्ता में उठाए गए मुद्दों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद भंसाली ने विरोध करते विज्ञप्ति जारी कर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने हेतु किस हद तक जाकर अनुचित प्रलाप कर रही है , उसका ताजा उदाहरण शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से साफ है।
शहर अध्यक्ष ने बयान में कहा है कि डॉ. रमन सिंह विष्णुदेव साय को हटाकर खुद सीएम बनना चाहते हैं, उन्हें याद नहीं है यह परंपरा और परिपाटी कांग्रेस में चलती है, जिसे प्रदेश की जनता ने पिछले 5 साल के कांग्रेस के शासन में बार-बार देखा और महसूस किया है।
श्री भंसाली ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर उनका बयान पूर्णत: दुर्भावना से प्रेरित है। 20 डॉक्टरों द्वारा इस्तीफा देने की बात पूरी तरह से निराधार है। सम्मानित डॉक्टरों द्वारा अपनी कुछ मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया था, जिसे इस्तीफा कहकर गलत तरह से प्रचारित किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यजनक है।