राजनांदगांव

सात माह पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी वारदात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। काई तालाब के पास सात माह पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया और न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। इसी मामले में आधा दर्जन आरोपियों को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 11 मार्च 2024 को उसके सुपुत्र किशन साहू उर्फ झिल्ली को काई तालाब के पास रोहित, हर्षु, अम्मु यादव, बिन्नु तलकाई व अन्य दो -तीन लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मां-बहन की गाली-गलौज करते जान से मारने के लिए चाकू, हॉकी स्टीक, डंडा से घेरकर मारपीट किए। चाकू से सीना, पेट, पीठ पर प्राणघातक चोंट लगने से इलाज के लिए भर्ती किए थे, जहां मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी अमित यादव, हर्षु बघेल, रोहित मंडावी, मानव कन्हैया, इमरान हुसैन, संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही प्रकरण में विधिवत धारा 323, 506, 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई है।
मुख्य आरोपी फरार था। जिसका पतासाजी के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर फरार मुख्य आरोपी की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था।
9 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विनय उर्फ बिन्नु तलकाई को टाउन में लुका-छिपा घूम रहे हैं। सूचना पर पीछा कर दबिश दिया गया। आरोपी को स्टेशनपारा 16 खोली में घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विनय उर्फ बिन्नु 24 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली द्वारा घटना घटित करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त एक चाकू को जब्त कराया। आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी अभ्यस्त अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।