राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। वार्ड विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 22 रेवाडीह में महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से उराव समाज के लिए भवन का निर्माण किया गया है। जिसका रविवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि उराव समाज की मांग पर महापौर निधि से भवन का निर्माण किया गया, भवन बनने से अब विभिन्न आयोजन समाज द्वारा स्वयं के भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उराव समाज बहुत अच्छा समाज है, अधिकांश लोगों को इस समाज के बारे में जानकारी नहीं होगी। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस समाज से जुडऩे का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भवन के शेष कार्य किचन, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य कार्य के लिए आप समाज की तरफ से मांग करें। जिसकी स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
लोकार्पण के पूर्व महापौर का उराव समाज के अध्यक्ष ओस्कर बड़ा, उपाध्यक्ष अजीता केरकेट्टा, सचिव अंजना मंज, कोषाध्यक्ष सरिता तिर्की ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का साल श्रीफल से सम्मान भी किया। इस अवसर पर उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।