राजनांदगांव

शराब संग आरोपी पकड़ाया
08-Oct-2024 4:28 PM
शराब संग आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। मप्र निर्मित 56 बोतल शराब को परिवहन करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को डोंगरगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्रे कलर की होंडा एक्टिवा के सामने पैरदानी में 2 कपड़ा के थैला में मप्र ब्रांड का शराब लेकर देवरी (महाराष्ट्र) की ओर से बागनदी की ओर जा रहा है।

सूचना पर  बागनदी से आगे दीवानटोला मोड़ के पास एक्टिवा को रोककर उसमें बैठे एक व्यक्ति के कब्जे में एक्टिवा वाहन के सामने पैरदानी के पास कपड़े के बैग में मप्र निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब 56 बोतल कीमती 30 हजार 520 रुपए प्लास्टिक बोतल में भरी हुई सीलबंद एवं ग्रे कलर के होंडा एक्टिवा  40 हजार रुपए कुल कीमती 70 हजार 520 रुपए को जब्त कर  आरोपी सन्नी पूर्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में बागनदी थाना स्टॉफ व साइबर सेल राजनांदगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट